हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे
हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे
हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए। दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए। यह विषय देशभक्ति का जज्बा रखने वालों की ,देश के अपने देश के प्रति प्रेम फर्ज और देशभक्ति शो करता है।
और हर इंसान जो भारतवासी है।
उसको यह संदेश है कि उनका करने वाला हर काम वतन के हित में होना चाहिए ।
वतन की रक्षा के लिए होना चाहिए।
आज देश बहुत आफतों से मुश्किल दौर से गुजर रहा है ।
मगर फिर भी हम हिंदुस्तानियों मैं सही और दृढ़ निश्चय वाले और देशहित और देश प्रेम के समर्पित हमारे प्रधानमंत्री और उनकी टीम के बाकी लोगों के अच्छी-अच्छी योजनाएं देशहित की और योजनाएं और देशवासियों को सुरक्षित रखने का जज्बा, यह सब होने के कारण ।
और हमारी सीमा सुरक्षा दल और हमारे देश के सेवाभावी नागरिकों के कारण ।
सभी तरह के वॉरियर्स इस मुश्किल समय में कोरोना काल में घर में रह कर के भी देश की मदद करने वाले लोग लोगों के अंदर जागृति लाने वाले लोग ।
सब लोगों की मदद से यह देश इस मुश्किल से भी निकल जाएगा ।
और दुश्मनों को मुंह की खानी पड़ेगी।
बाहर के दुश्मनों के से निपटने के साथ-साथ हमारे सही नेतृत्व मैं देश के अंदर रहने वाले देशद्रोहियों और दुश्मनों का भी सफाया हो जाएगा ।
और देश वापस सही तरह से चलने लगेगा, चलने लगा है ।और चलने लगेगा यह मेरा आशा ही नहीं विश्वास भी है ।
और इस सब में हम सब जी जान से सहायता करेंगे।
देशभक्ति का जज्बा कभी कम ना होने देंगे ।
यह देश है वीर जवानों का ,अलबेलों का मस्तानों का,
इस देश का यारों क्या कहना, यह देश है दुनिया का गहना ।
हम उस देश के वासी हैं, जिस देश में गंगा बहती है, वंदेमातरम्
हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए
