Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Sneh Goswami

Abstract

4.3  

Sneh Goswami

Abstract

हमसाया

हमसाया

1 min
12K



अंबाला के लिए छह बजे ट्रेन छूटती है और अभी पंद्रह मिनट बाकी थे। माँ दही मिश्री ले कर आयी ।माथे पर मंदिर के चंदन का तिलक लगाकर दही खिलाई । उनके पैर छूकर मदन पैदल ही स्टेशन चल पङा । बाहर जनवरी की ठंड अपना असर दिखा रही थी । इतने गरम कपङे पहने होने के बावजूद कंपकपी सी हो रही थी । घंटाघर पहुँचा तो देखा , उसकी घङी घंटाघर की घङी से पाँच मिनट पीछे है । 

तभी घंटी बजाता एक रिक्शावाला उसकी बगल से गुजरा । एक पतली सी कमीज ,मैली पैंट और पाँव में देसी सी चप्पल पहने सरदी को चुनौती देता हुआ । इससे पहले कि वह निकल जाता ,

"जी साब चलूँगा । "

उसके कुछ और बोलने से पहले ही वह उछलकर रिक्शा पर बैठ गया । स्टेशन पहुँच उसने जेब में हाथ मारा । पचास का एक नोट हाथ आया । उसने पसीना पोंछ रहे रिक्शावाले को थमाया और बिना उसकी ओर देखे प्लेटफार्म की ओर बढ गया ।



Rate this content
Log in

More hindi story from Sneh Goswami

Similar hindi story from Abstract