STORYMIRROR

गतिपथ का मानचित्र

गतिपथ का मानचित्र

1 min
896


नमित ने जब अपना फैसला सुनाया तो उसके माता पिता परेशान हो गए।

माँ ने रोते हुए कहा कि उन लोगों ने मेहनत करके उसे इसलिए पढ़ाया था कि वह गाँव में जाकर अपना जीवन बर्बाद कर ले।

नमित जानता था कि गाँव की समस्या पलायन से दूर नहीं होगी। उल्टा शहरों पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा। इसलिए जल विज्ञान की पढ़ाई करने के बाद उसने तय किया था कि अपने गाँव जाकर हर साल पड़ने वाले सूखे से निपटने की लड़ाई लड़ेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational