STORYMIRROR

Priyanka Sagar

Inspirational

2  

Priyanka Sagar

Inspirational

गिरवी

गिरवी

1 min
152

हरिया खेत की हरियाली देख खुशी से सराबोर हो अपनी धुन में फसलों को निहार रहा। इस बार फसल बहुत अच्छी हुई ,वह खुशी में मग्न है। हरिया सोच रहा है, इस बार अपनी फसल को बेच कर अपने बाप-दादा की गिरवी पड़ी जमीन मुनीम जी को पैसे देकर छुड़ा लेगा। तब इसके बाद अपने पुरखों की संपत्ति को कभी गिरवी नहीं रखेगा। इसके लिये उसे चाहे कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े। अब कोशिश रहेगी कि फसल उगाकर बाप दादा के सपनों को साकार करेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational