गिफ्ट मे मिले पापा
गिफ्ट मे मिले पापा
"मम्मी सिंदूर कौन लगाता है?" पाँच साल की टिया ने अपनी मम्मी मोनिका से पूछा।
"बेटा जिनकी शादी हो जाती है वो लगाती हैं!" मोनिका ने कहा।
"शादी कब होती है मम्मी?"
"जब दुल्हन बनते हैं!"
"पर दुल्हन तो आप भी बनी थी फिर आप सिंदूर क्यों नहीं लगाती.. मैंने नानी के कमरे में आपकी दुल्हन वाली फोटो देखी थी........ बोलो ना मम्मी आप सिंदूर क्यों नहीं लगाती!?"
"बेटा तुम्हारे पापा नहीं है ना इसलिए!"
"पापा आ जायेंगे तो आप सिंदूर लगाओगी मम्मी!"
"हाँ अब सो जाओ चुपचाप!" मोनिका ने टिया को टालने के लिए कहा.. थोड़ी देर में टिया सो गई पर मोनिका की आँखों में नींद नहीं थी।
टिया जब 1.5 साल की थी तभी उसके पापा और मोनिका के पति रितेश की मौत एक एक्सीडेंट में हो गई थी.... ससुराल वालों ने माँ बेटी की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और मोनिका अपनी बेटी के साथ मायके में आ गई.. नौकरी वो टिया के होने से पहले भी करती थी अब भी करती है।
"नानी.. पापा कब आयेंगे.... कब मम्मी सिंदूर लगायेंगी !" अगले दिन टिया अपनी नानी से बोली।
"बेटा तुम चाहती हो तुम्हारी मम्मी सिंदूर लगाएं!" नानी ने पूछा।
"हाँ नानी मेरी सहेलियों की मम्मी सिंदूर लगाती है मुझे बहुत अच्छी लगती है वो!" टिया बोली।
"तो बेटा हम तुम्हारी मम्मी की शादी रवि अंकल से कर देते हैं!" नानी बोली।
"रवि अंकल से क्यों मम्मी की शादी तो पापा से हो गई ना दुबारा क्यों होगी अब!" टिया आँखे मटका के बोली।
"बेटा तुम्हारे पापा भगवान जी के घर गए है वहाँ एक नन्ही सी गुड़िया है तुम्हारे जैसी जिसके पापा नहीं थे तो तुम्हारे पापा उसके पापा बन गए!" नानी प्यार से बोली।
"पर मेरे भी तो पापा नहीं अब फिर भगवान जी ने मेरे पापा को उस गुड़िया के पापा क्यों बनाया.. अब मैं किसे पापा कहूंगी!" टिया रो दी।
" ना मेरी बच्ची रो मत तेरे पास उन्होंने रवि अंकल को भेजा है ना.. वो तुझे कितना प्यार करते.. क्या तुझे अच्छे नहीं लगते वो?" नानी ने पूछा।
"रवि अंकल तो बहुत अच्छे है नानी!" टिया आँसू पोंछती हुई बोली।
"तो तुम अपनी मम्मी से बोलो उन्हें पापा बनाने को!" नानी ने कहा।
असल में रवि मोनिका के ऑफिस में ही काम करता है वो खुद विधुर है एक हादसे मे वो अपनी पत्नी और बेटे को खो चुका है.. वो मोनिका को पसंद करता है घर पर भी आना जाना है उसका....।टिया भी उसे पसंद करती है..मोनिका के मम्मी पापा से उसने शादी की बात भी की पर मोनिका का कहना है वो टिया के लिए सौतेला बाप नहीं लायेगी ।
"मम्मा अगले महीने मेरा बर्थ डे है आप मुझे क्या गिफ्ट दोगी !" रात को सोते वक़्त टिया ने मोनिका से पूछा।
"क्या चाहिए मेरी बच्ची को!" मोनिका उसका माथा चूमते हुए बोली।
"मम्मी मुझे पापा चाहिए!" टिया मोनिका के गले मे बाहें डालती हुई बोली।
"टिया ये क्या ज़िद्द बेटा.. तुम्हें पता पापा नहीं आ सकते!" मोनिका बोली।
"मम्मा पापा नहीं आ सकते तो आप रवि अंकल को मेरे पापा बना दो!" टिया आँखें मटकाती बोली।
"टिया चुपचाप सो जाओ सुबह स्कूल जाना है बहुत बोलने लगी हो तुम!" मोनिका ने डाटा।
टिया गुस्से में रोते हुए सो गई..
"क्या हुआ मोनिका बेटा टिया कुछ उदास है!" अगले दिन टिया की नानी ने पूछा।
"ज़िद्दी हो गई बस और कुछ नही!"
"ऐसी क्या जिद्द की इसने"
"बोलती रवि अंकल को मेरे पापा बना दो!"
"क्या गलत कहा तो उसने है कितनी सी अभी बाप की कमी खलती होगी उसे तू तो फिर भी ऑफिस में रहती वो बच्ची पड़ोस के बच्चों के पापा को देख कितनी मायूस होती मैंने देखा है.... फिर रवि खुद भी तो तुझसे शादी करना चाहता था वो भी अधूरा तुम दोनों मिलकर पूरे हो जाओगे और उस बच्ची की भी खुशियाँ मिल जानी उसे!" मोनिका की मम्मी बोली।
"माँ आप भी....।! "
"बेटा तेरी माँ ही नहीं हम सब भी यही चाहते....! " मोनिका के पापा ने कहा।
"पर पापा क्या वो टिया को अपना पाएंगे?"
"बेटा उसने भी अपने बच्चे को खोया है वो टिया मे अपनी खुशी ढूंढता है!"
"ठीक है पापा आप सबकी यही राय है तो मैं रवि को अच्छे से परख कर फैसला करूँगी!" मोनिका ने कहा।
"हमें मंजूर है!"
मोनिका ने रवि से बात की सब उंच नीच समझाई ये भी के वो सिर्फ घर वालों और टिया के लिए ये फैसला लेगी.... साथ साथ उसने टिया के प्रति रवि के व्यवहार को भी अब बारीकी से परखा.. रवि को देख टिया वाकई में खिल जाती थी....
आज टिया का जन्मदिन है.... केक काटने के बाद टिया
मम्मी से बोली...." मेरे लिए क्या गिफ्ट लाई हो आप!"
"ये रहे बेटा आपके गिफ्ट आपके रवि अंकल जो बहुत जल्द आपके पापा बनेंगे!" टिया की नानी ने कहा।
"सच मम्मी.... !" टिया अविश्वास से बोली
मोनिका ने मुस्कुरा कर सिर हिला दिया।
"ये अब मैं भी अपनी फ्रेंड्स से बोलूँगी देखो मेरे भी पापा है.. ....!" टिया ये बोल रवि की गोद में चढ़ गई।
रवि ने उसका माथा चूम लिया। बदले में टिया ने भी रवि के गाल को चूम लिया और खुशी से ताली बजाने लगी....
बच्ची की खुशी देख सबकी आँखों में खुशी के आँसू आ गये ..
