STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Drama Others

3  

Kunda Shamkuwar

Drama Others

घर किसका?

घर किसका?

1 min
506

महिलाओं के ग्रुप में बातें हो रही थी।सारी महिलाएँ खुश हो कर फैशन और टीवी की बातों में मशगूल थी।मिसेस खन्ना मुस्कुराते हुए मिसेस शर्मा से बात करने लगी, "क्या हुआ है? घर में सब ठीक तो है? आज आप बड़ी चुप चुप सी है।"


मिसेस शर्मा ने चौंकते हुए कहा, "कौन सा घर? किसका घर?"

सब महिलाएं एकदम से पलटकर देखने लगी।


मिसेस शर्मा बिना रुके हुए कहने लगी, “हमारी शादी के 20 साल बीत गए।पूरी जिंदगी घर को देने के बाद आज शर्मा जी ने सुबह किसी बात पर गुस्सा होकर मुझे घर से निकल जाने को कह दिया। कोई बताएं की हम औरतों का अपना भी कोई घर होता है?"


वहाँ माहौल में चुप्पी छा गयी।सारी महिलाएँ जो थोड़ी देर पहले इधर उधर की बातें कर रही थी एकदम से खामोश हो गयी।शायद उनमें से किसी के पास इस सवाल का जवाब नहीं था...


क्या आपके पास इसका कोई जवाब है?


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama