STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Abstract Inspirational

2  

JAYANTA TOPADAR

Abstract Inspirational

डॉक्टर साहब

डॉक्टर साहब

1 min
59

ज़िन्दगी में मैंने कभी

पराजय स्वीकारना नहीं सीखा,

कभी कोई गुनाह नहीं किया हमेशा सच्चाई एवं ईमानदारी की राह पर चलता रहा... कई बार ठोकरें भी खाई, मगर हिम्मत नहीं हारी, क्योंकि हारना मैंने स्वीकारा ही नहीं! तभी तो निरंतर प्रयास-पे-प्रयास किया जा रहा हूँ...! यह तो निश्चित है कि हम पति-पत्नी का आप के हाथों ही उद्धार होना लिखा है और अगर मेरी आराध्य देवी काली माता ने हमारे नसीब में सुख-समृद्धि-शांति लिखा है (आज सुबह mananeeya विश्वास लापलकार जी ने भी हमें भगवान जी के निर्देश का इंतज़ार करने को कहा... डटे रहने को कहा है...), वह हमें मिल के ही रहेगा... डॉक्टर साहब!!!* *हमारे लिए तहे दिल से कोशिश ज़ारी रखने के लिए हम आपके आभारी हैं!!!* *आपका हाथ जगन्नाथ है...!* *और जगन्नाथ प्रभु कभी कमज़ोर या निष्क्रिय हो तो नहीं सकते, इसीलिए हमें अच्छे मुहूर्त का इंतज़ार है... ईश्वर आपका सर्वामंगल करें! आपका संतान एक सफल व्यक्तित्व बने! यही कामना करते हैं...!!!* *फिर मिलेंगे...!* *हरी ॐ!!!*


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract