डिअर डायरी
डिअर डायरी


लॉकडाउन के कठिन दिन ,
समय बिताना बहुत मुश्किल पर आशा पर तो दुनिया टिकी है। कल एक सहेली का फ़ोन आया बड़ा। अच्छा लगा कुछ चेंज फ़ील हुआ।
कोरोना का दानव सब जगह डर का अहसास फैला रहा ना डरना नहीं है। अम्मा कहती थी ना की मन के हारे हार है मन के जीते जीत।
बस जीतना ही है इस दानव को इस दुनिया से ख़त्म करना है सब मिलकर जीत जाएँगे क्यूँकि मिल कर किए कार्य को सफलता ज़रूर मिलती हैदोस्तों मिल कर फ़ाइट करना है