"बरगद की छांव"
"बरगद की छांव"
अरे वाह अम्मा जी बहुत बढ़िया फोटो आई है आप दोनों की पत्रकार, वयोवृद्ध दंपत्ति की तस्वीर लेते हुए पुलकित होकर बोला। अरे बेटा बुढ़ापे में काहे की अच्छी तस्वीर झुर्रीदार चेहरा, पोपला मुंह, सफेद बाल। नहीं अम्माजी इन झुर्रियों में अनुभवों का खजाना है कितने वर्ष हो गए आप की शादी के? 60 साल हो गए। अच्छा अम्मा के पति बोल उठे मैं कहता हूं कि इस संसार से पहले मैं आऊट होऊंगा और यह कहती थी कि मैं पहले आउट होऊंगी।
ऐसा कहते-कहते इतनी लंबी पारी हंसते-मुस्कुराते खेलली। पत्रकार बोला यह तस्वीर १अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर अखबार में आपके इंटरव्यू के साथ छपेगी। मिसाल है आपकी जिंदगी।
कोई संदेश देना चाहेंगे नई पीढ़ी को ? धीरज, प्यार और समर्पण से पति पत्नी एक दूसरे का साथ दें, संवाद करके अपनी उलझन सुलझाएं, जिन्होंने तुम्हारी जीवन रूपी बगिया को सजाया संवारा उन बुजुर्गो का सम्मान करें। बुजुर्गो का साथ बरगद की छांव जैसा होता है, कहकर चुनाव में वोट देने आए बुजुर्ग दंपत्ति चले गए।
"उन बूढ़ी बुजुर्ग उंगलियों में कोई उतनी ताकत तो ना थी मगर मेरा सर झुका तो कांपते हांथों ने जमाने भर की दौलत दे दी"
