बिजली
बिजली
"मम्मी, यहाँ कितनी गर्मी है। इलेक्ट्रिसिटी भी किसी VIP की तरह बस अपनी शक्ल भर दिखाकर चली जाती है। कल ही यहाँ से वापस चलो।" बिजली जाने के बाद पसीने -पसीने हुई रिया ने अपनी मम्मी से कहा।
रिया अपनी मम्मी के साथ अपनी नानी के गांव आयी हुई थी। शहर में AC में रहने वाली रिया के लिए यहाँ एक -एक दिन निकालना मुश्किल था।
"रिया , ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है। "मम्मी ने कहा।
"क्या मतलब?" रिया ने झल्लाते हुए कहा।
"बेटा ,अगर हम शहरों में बिजली को बर्बाद नहीं करें तो शायद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली अबाधित रूप से प्राप्त हो जाए। "मम्मी ने कहा।
