बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल ६

बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल ६

2 mins
1.0K


२१वां फीफा वर्ल्ड कप कल (१४.०६.२०१८) से रूस में शुरू हो रहा है। श्री जी.बी. तिवारी गेम्स के गुरु जी फुटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे। फील्ड में किसी भी जगह से फुटबॉल को किक कर के बन्दूक की गोली की तेजी से गोल में पहुँचा देते थे। लॉन्ग कार्नर के एक्सपर्ट थे। गोलकीपर देखता रह जाता था। ९० डिग्री से फुटबॉल घूमते हुए सीधे गोल में. बहुत से छात्रों ने उनसे बहुत कुछ सीखा। नाम याद नहीं, शायाद सीनियर छात्र निरंजन सैखिया व उनके भाई।

उनसे छात्र डरते भी बहुत थे। मारने से पहले खुद ही कह देते थे दोनों हाथों से सिर कवर कर लो क्योंकि अगर उनका हाथ पड़ गया और सिर कवर नहीं हो तो मगज बाहर आ सकता था।

प्रिन्सिपल श्री ओ.पी. चोपड़ा जी के बारे में भी कई किन्वंदंतियाँ थी। हाल किसी को भी अनुभव नहीं था। सीनियर छात्र कहते थे की वो दो उंगलियों से झापड़ मारते हैं और छात्र बेहोश।

संगीत के गुरुजन श्री कुलश्रेष्ठ जी ऐसा कोई भी वाद्य यन्त्र नहीं था जिसे आँख बंद करके ना बजा लेते हो। हारमोनियम, तबला, बाँसुरी (दोनों तरह से), सितार, गिटार, माउथ और्गन, बौनगो, कौन्गो, आदि हर तरह का संगीत, शास्त्रीय, फ़िल्मी आदि, मास्टर ऑफ़ आल। उनसे भी छात्रों ने बहुत कुछ सीखा।

मित्रों से निवेदन है की हस्तकला के श्री जोशी गुरु जी और ड्राइंग के गुरु जी श्री के.एल. वर्मा जी के बारे में अपने अनुभव साझा करे....क्रमशः


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama