बचपन की यादों
बचपन की यादों
एक गाँव है। इस गाँव मे दुर्गा माता मंदिर है।ये बहुत प्राचीन मंदिर है। कोयल हर रोज इस मंदिर साफ करती है ,बाद में सरकारी स्कूल जाती है। उसकी माँ घर रखवाली थी और पापा तो एक पान दुकान चलाते हैं। जब कोयल सातवीं कक्षा में पढ़ती थी, तब जोर से बारिश हुई थी। इसी समय माँ पापा गायब हो गये थे। बेचारी कोयल अपनी माँ को ढूंढ कर थक गई और माता मंदिर आकर सो गयी थी।
