बचपन की तस्वीर
बचपन की तस्वीर
पिछले साल जब लॉकडाउन लगा, तो करने को कुछ काम नहीं था। तो सोचा थोड़ी साफ़ सफ़ाई ही कर ली जाए।
अलमारी की सफ़ाई करते हुए मेरे हाथ एक बचपन का फोटो लगा, जिसमें हम कुछ दोस्त ट्यूबवेल में नहा रहे थे।
उस फोटो में कुछ दोस्त पूर्ण प्राकृतिक अवस्था में ही थे। मैंने उस फोटो को दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया।
फिर कॉमेंट्स की जो बाढ़ आई कि बस मज़ा आ गया।
