STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Drama

3  

Nandita Srivastava

Drama

बाबूजी

बाबूजी

1 min
195


सुप्रभात कैसे है आप लोग ?

आशा करती हूँ कि आप लोग कुशल मंगल से होगे से होगें जी हाँ ठीक ठाक अपने घर में सुरछित होगे,आज सवेरे सवेरे वाक पर बाबूजी से मुलाकात हुई, बाहूजी दो बेटों के पिता, बेटियों का विवाह आदि कर चुके है,

पर नााकारा बेटों के साथ जीवन बिता रहे हैं, सारे परिवार, का दायित्व निभा रहे है अपना मकान भी छोटे भाइयों ने कब्ज़ा कर रखा है कितनी विवसता,

ना वह जी पा रहे ना मर पा रहे है घुटनों में भी तकलीफ कैसी विवसता कितना संकट भरा जीवन,बहुत ही मजबूरी भरी जिंदगी यह कैसा जीवन हर समय अवसाद से घिरे हुये, बहुत दुख होता है जब उनको उदास देखती हूँ समझाने के अलावा और किया क्या जा सकता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama