और मै उनकी हो गई
और मै उनकी हो गई
मेरी सहेली हेतल मेरे घर आयी थी शाम को मैं फ्री थी। मैंने हेतल को बोला था तुम घर पर आओ हम दोनों सहेली मिलकर गप्पे लड़ाएंगे, मैं और मेरी सहेली हेतल दोनों बैठे थे मेरे घर की बाल्कनी में, और ताश खेलते खेलते गाने सुन रहे थे और बाते कर रहे थे, तभी एक गाना बजा और हेतल अचानक से उठ खड़ी हो गई और बोली ये गाना मुझे ऊंची आवाज लगाकर सुनना है मैं स्पीकर की आवाज़ बढ़ा के आऊँ? मुझे कुछ अजीब लगा मैंने बोला हेतल गाना मोबाइल में आ रहा है। तो हेतल बोली अच्छा ओह सॉरी कहकर बोली मुझे यह गाना सुनकर मेरी ज़िन्दगी का एक लम्हा याद आ गया, मैं आज तक नहीं भूली वो मेरी ज़िन्दगी का वो लम्हा जो में जन्म जन्मांतर तक नहीं भूलूंगी, और भुला भी क्यों दूँ, जिसे मैं भूलना ही नहीं चाहती। क्योंकि उस लम्हे के कारण मुझे धरती पर स्वर्ग दिखा है। कहकर हेतल अपने अतीत में चली गई उसके चेहरे पर मासूम सी खुशी दिख रही थी बिल्कुल ऐसा लग रहा था मानो हेतल अपना अतीत अपनी आंखों के सामने देख रही हो।
मैंने अपनी ज़िन्दगी में हेतल के चेहरे पर इतनी खुशी कभी नहीं देखी, हेतल को मैंने पूछा बोलना हेतल क्या लम्हा, कौन सा लम्हा मुझे नहीं बताएगी क्या? हेतल बोली अरे क्यों नहीं किरण। हेतल खूब खुशी और उत्साह से बोली अरे मुझे बताना ही है क्योंकि मैं तुझे बताऊंगी तो मैं उस लम्हे को याद कर खुश हो पाऊंगी। बोलकर हेतल ने बताना शुरू किया।
तो बात है आज से थोड़े साल पहले की, हम लोग अपनी फैमिली के साथ बाहर गए थे, मैंने ठंड थी फिर भी न जाने क्यों एक लड़की को मेहँदी लगानी आती थी तो उसको बोला मुझे अपने हाथों में मेहँदी लगवानी है। हम जिसके घर गए थे उसकी ही बेटी थी मुझे मालूम पड़ा उसे मेहँदी लगानी आती है तो मैंने पता नहीं क्यों उसके पास अपने दोनों हाथों में मेहँदी लगवाई और तो और मैंने अपने नाम के साथ उस इनसान का नाम जोड़ कर भी लिखवाया जो मुझे कहता था मैं तुमसे प्यार करता हूं। हम सब साथ गए थे तो लगा मैं उसे देखूंगी, पता नहीं क्यों पर मैंने नाम लिखवाया उनका।
फ़िर हम सब हमारे गाँव जाने के लिए निकले रास्ता कट रहा था वो मेरे सामने देखे जा रहा था, अपनी गाड़ी चलाते चलाते शीशे में से मुझे वो देखते ही जा रहा था गाने बज रहे थे, पर पर तभी। तभी रेलवे की क्रोसीइंग आती है और। एक गाना बज रहा होता है गाड़ी में मेरी नजरें तब उनकी नजरों से टकरा जाती है ,और फिर पता नहीं मुझे क्या हो जाता है मैं उनकी नजरों से अपनी नजरें हटा नहीं पाती हूं। और गाना चल रहा होता है वो गाना जाने हम दोनों फिल कर रहे हो ऐसे एक दूसरे को आंखों से देखते देखते एक दूसरे के दिल में चले जाते है खो जाते है, और फिर मैं उनकी वो मेरे हो जाते है। मेरी ज़िन्दगी का ये लम्हा मैं इस जनम में तो क्या आने वाले कोई जन्म में भूलना तो क्या भूलने के बारे में सोच भी नहीं सकती ,क्यों कि इस लम्हे में मुझे मेरा सच्चा प्यार मिला वो मेरे हो गए मैं उनकी हो गई और मेरी ज़िन्दगी स्वर्ग से सुंदर हो गई, मैं तुझे बता नहीं सकती की मैं उस लम्हे की कितनी कर्जदार हूँ जिस लम्हे के कारण मुझे अपना जीवन साथी मिला वो मेरे हो गए और मैं उनकी हो गई।

