STORYMIRROR

डाॅ.मधु कश्यप

Inspirational

3  

डाॅ.मधु कश्यप

Inspirational

अबाॅर्शन मत कराना

अबाॅर्शन मत कराना

2 mins
493

 "अंतिम बार कह रहा हूँ पूजा ! जब तक मैं राहुल को हॉस्टल छोड़ कर आता हूँ। तुम्हारा अबॉर्शन हो जाना चाहिए। अभी ऐसे हालात नहीं है कि हम दो बच्चों की परवरिश कर सकें।"

" पर अजीत मेरी सुनो तो।"

"मुझे नहीं सुनना। मैंने फैसला ले लिया या फिर शाम में तुम भी अपने मायके जा सकती हो। चलो राहुल।"

" बाय मम्मा।"

"बाय बेटा। अपना ध्यान रखना।"

 रास्ता ज्यादा लंबा नहीं था पर अजीत को आज यह कम दूरी भी बहुत बड़ी लग रही थी। वह शाम का इंतजार कर रहा था कि जैसे ही वह घर जाए पूजा ये कहे कि उसने अबाॅर्शन करा लिया है। पता नहीं उसे बहुत बेचैनी लग रही थी लग रहा था जैसे कुछ बुरा होने वाला है। अचानक बस एक जोरदार आवाज के साथ रुक गई। चिल्लाने की आवाज आने लगी। "भागो ,भागो। बचाओ बस गिरने वाली है। जल्दी निकलो सभी, आराम से।" अजीत कुछ समझ ही नहीं पाया यह क्या हो गया ?"अरे राहुल कहाँ है? राहुल, राहुल। "पापा मुझे बचा लो। मैं यहाँ हूँ।" आ रहा हूँ बेटा।" अजीत ने बाकी लोगों के साथ राहुल को बचाया जो खाई जो हवा में गिरने ही वाला था। "राहुल आ बेटा गले लग जा। "अजित फूट-फूटकर रो पड़ा।" भगवान तेरा बहुत-बहुत शुक्रिया। तूने मेरे राहुल को बचा लिया। अगर इसे कुछ हो जाता तो मैं क्या करता ? अचानक अजीत को लगा ये क्या करने जा रहा है वह?

अगर आज राहुल को कुछ हो जाता और पूजा ने अबाॅर्शन करा लिया तो मैं तो फिर से बिन औलाद का। नहीं ऐसा नहीं हो सकता। यह मैं क्या करने जा रहा था। फोन कहाँ है? मिल गया।" हेलो पूजा अबाॅर्शन करा लिया क्या ?" नहीं जा रही। "नहीं पूजा मत जाना। कभी मत जाना। मुझसे मुझसे बहुत बड़ी गलती होने वाली थी। अभी हम राहुल को खो देते और तुम अबाॅर्शन करा लेती तो हम फिर भी बिन औलाद हो जाते। "अजीत रो पड़ा।

" क्या हुआ राहुल को ? तुम ठीक हो ना। "

"सब ठीक है पूजा। गलत होने वाला था पर भगवान ने बचा लिया। मुझे सही समय पर समझ में आ गया। माफ कर देना पूजा मुझे। सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। माफ कर दो पूजा। "

"मत रो अजित। तुमने सब कुछ समझा बहुत है मेरे लिए। जल्दी आओ। सभी इस नए मेहमान का स्वागत करेंगे।"

" आ रहा हूँ। पूजा आ रहा हूँ।" और अजीत वापस घर की ओर चल पड़ा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational