STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

युवा, तुझे देश पुकारता

युवा, तुझे देश पुकारता

1 min
368

सशक्त युवा आज के भारत का

असली हमारी धरोहर है

उद्धार हमारे देश का

इनके कदमों पर निर्भर है


उठ जाग युवा तू नींद से

अपने कदमों को आगे बढ़ा

व्याफ्त बुराइयों का विनाश कर

हर बंदे को तू खुशहाल बना


भ्रष्टाचार, जातपात, अत्याचार

तेरा धर्म नही, ईमान नही

उन्नति ही तेरा लक्ष्य है

तू सजग है बेईमान नही


सदियों की कुप्रथायें

तू अब झड़ से उखाड़ दे

अपनी संस्कृति का प्रचार कर

नेतृत्व कर अब आगे बढ़ के


सही दिशा दे इरादों को

कुछ अक्षर अंकित कर दे

विलंब छोड़,प्रगति की ललक बड़ा

धरा पर सृष्टि तारक बन के


ज्योत जला तू प्रकाश की

भेदभाव का संहार कर

धैर्यवान बन, चरित्रवान बन

अपने अस्तित्व का प्रचार कर


साधनों का प्रयोग कर

सारा विश्व माने लोहा तेरा

गंगा की धार को गुरु बना

परिवर्तन देश में ला युवा


अलगाववादियों की बस्ती छोड़

अपनी अलग एक पहचान बना

यह देश है बुद्धिजीवियों का

उनके संघर्ष को न व्यर्थ बना


अहंकार, स्वार्थ, जातिवाद

उखाड़ दे इनकी जडें तू

कर्मठता को अपना मार्ग बना

आगाज़ नए विचारों का कर दे तू


देश तुझे है अब पुकारता

पिघला अपने अंदर के जोश को

दशक शरू हुआ 2030 का

रुकना नही, दिशा दे अपने होश को


बदल दे तकदीर अपने देश की

हाहाकार का अब अंत कर दे

चुनौतियों को स्वीकारते हुए

अपनी धाक जमा विश्व में.......



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational