STORYMIRROR

Monu Bhagat

Romance

5.0  

Monu Bhagat

Romance

यह प्यार की ना बात है

यह प्यार की ना बात है

1 min
2.8K


ये रात कितनी अँधेरी है

ये राह कितनी अँधेरी है ||


किस रात को किस राह पर

ये बात कितनी अधूरी है ||


कल था मिला मैं आप से

अब हूँ जुदा मैं आप से ||


कुछ खो दिया हूँ आप में

मैं खो गया हूँ आप में ||


ये प्यार की ना बात है

यह बात है बस आप की ||


कल कह रहा था शान से

हूँ आपका मैं आप से ||


यह प्यार की ना बात है

बस बात है ये याद की ||


कल थक गया था भूल कर

अब थक गया हूँ याद से ||


यह प्यार की ना बात है

बस बात है ये याद की ||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance