यह खेल खतरनाक है,खेल को समझिए
यह खेल खतरनाक है,खेल को समझिए
यह खेल खतरनाक है, खेल को समझिए ज़रा
कत्लों -गाह का ग़र तजुर्बा है तो उतरिए ज़रा
बाक़ायदा खून की बू आपको पसंद आती हो
तब ही इन सियासती गलियों से गुजरिए ज़रा
कभी अपनों के लाश देखो और गौर से देखो
फिर अपने किए झूठे वायदों से मुकरिए ज़रा
ये चीख, ये चिल्लाहट, ये झुंझलाहट, ये बेबसी
किसी रोज़ ही सही इनको महसूस करिए ज़रा
लोकतंत्र, राजतंत्र, ये तंत्र, वो तंत्र- सब षड्यंत्र
कभी किसी ग़रीब किसान के जैसे मरिए ज़रा
