ये उदास निगाहे ही तो ज़िन्दगी का सही मतलब बतलाएगी
ये उदास निगाहे ही तो ज़िन्दगी का सही मतलब बतलाएगी
ये उदास निगाहें ही तो ज़िन्दगी का सही मतलब बतलाएगी,
फूल और काँटों से भरी ज़िन्दगी का ये बेहतरीन फलसफा समझाएगी,
इन निगाहों में झाक कर देख, ये तुझे अपनी अधूरी मोहब्बत की दस्ता सुनाएगी,
ज़िन्दगी में खाए एक एक ज़ख्मो का ये सिलसिलेवार मंज़र दिखलाएगी,
अपने टूटे हुए एहसास के बाद तू देखना ये इतनी निखर कर आएगी,
लेकिन भरोसा तो लोगो पर अब ये संभल कर ही कर पायेगी,
किसी के मायाजाल में अब ये बिलकुल भी ना उलझ पायेगी,
अपने तजुर्बे के साथ ये हर एक कदम ज़िन्दगी का फूक कर आगे बढाएगी।