STORYMIRROR

Kashif Nawaz

Inspirational

4.5  

Kashif Nawaz

Inspirational

सभी गुरु का हम करते है अभिनन्दन

सभी गुरु का हम करते है अभिनन्दन

1 min
284


अपार ज्ञान की रोशनी से, जो बच्चो का जीवन करे रोशन ,

सभी गुरु का हम करते है अभिनन्दन,

जीवन के असल मूल को समझाए, बच्चो का भविष्य उज्वल बनाए,

अपनी कार्यकुशलता से, जो बच्चो के छिपे हुनर को चमकाए,

उचित मार्ग पर चलना सिखलाते, शिक्षक, बच्चो के पथप्रदर्शक कहलाते,

अन्धकार को दूर भगाते, सही गलत का फर्क समझाते,

सफलता का ये पाठ पढ़ते, हौसलों को बुलंद बनाते,

जीवन की जटिल परिस्थितियों में, डटके रहना, ये सिखलाते

शिक्षा की ताकत से ये, जीवन की नई रह बनाते

मंजिलो की जिज्ञासा में, उसे शिकार पे चलना सिखलाते,

अपनी ज्ञान की शक्ति से, ये बच्चो का जीवन है, महकाते.

बच्चो के कोमल मन में, प्यार की जो नीव बनाते, 

ऐसे महान व्यक्ति को, जग में शिक्षक हैं बुलाते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational