ये मोहब्बत
ये मोहब्बत


आप कहें तो,
हम यहीं ठहर जाएँ,
आप कहें तो,
हम दूर चले जाएँ।
वादा बात मानने का है,
जज़्बात बदलने का नहीं,
दूर हो या पास ,
मोहब्बत बरकरार रहेगी,
आप हमें चाहे ना चाहे,
हमारी दुआ साँसों में घुलकर,
आपके दिल तक हर बार पहुंचेगी।
आप कहें तो,
हम यहीं ठहर जाएँ,
आप कहें तो,
हम दूर चले जाएँ।
वादा बात मानने का है,
जज़्बात बदलने का नहीं,
दूर हो या पास ,
मोहब्बत बरकरार रहेगी,
आप हमें चाहे ना चाहे,
हमारी दुआ साँसों में घुलकर,
आपके दिल तक हर बार पहुंचेगी।