STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational

4.7  

Neerja Sharma

Inspirational

ये कौन चित्रकार है

ये कौन चित्रकार है

1 min
360


भगवान की दूसरी कृति पापा हैं 

चाहे धरती सी सहनशीलता नहीं है 

पर आकाश सा विस्तारित

उनकी गोद में संसार है 

दिल हमेशा शहंशाह

हर ख्वाहिश पूर्ण वहाँ

उन्हीं से हक उन्ही से जिद्द

यहाँ तक कि दावा भी ...।

माँ तो रम जाती हैं अपनी गृहस्थी में 

पर पिता सम्भालते पिता के घर को 

जोड़े रखते हैं पिता से जुड़े रिश्तों को 

लाज ढोते हैं कई परिवारों की 

सम्मान देते हैं बुआ ,बहन , बेटी,बहु-बेटी

सबके परिवारों को ...

संयुक्त परिवार की सबसे सशक्त कड़ी 

सच कहूँ उनका गुस्सा करना जायज है 

टोकना डाँटना हक है पापा का...

ह तो दिया पापा की सहनशक्ति कम है 

कभी सोचा किसी ने 

परिवार की शांति के लिए

कितनी बार ....

कितनी बार खुद को रोक...

कितनी पीड़ा सही है .....

भगवान ने भी कमाल का सृजन किया है ....

जहाँ बेटा पिता से दिल की न कह पाए ..

वहाँ माँ कोड वर्ड बन

 परिवार की ढाल बन जाती।

क्योंकि .....

क्योंकि माँ का संबल.

माँ का विश्वास ...

उसके बच्चों के पिता ही हैं...

जिसके दम पर वह अकेली 

सारी दुनिया से लड़ सकती है ...


माँ - पापा से ही संसार हैं  

दोनों इक दूजे की ढाल

घर की सशक्त नींव.....

रिश्तों की मिनार हैं ....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational