STORYMIRROR

Shayra Zeenat ahsaan

Inspirational

5.0  

Shayra Zeenat ahsaan

Inspirational

ये भारत में रहते हैं

ये भारत में रहते हैं

1 min
234


खेलों की दुनिया का जादू

सर चढ़ के चिल्लाता है,

अनजाने में खेल खेल में

कितना कुछ मिल जाता है,


हार जीत से ऊपर उठकर

हम आदर्श बनाते है,

खेल भावना को मिल के

सब साथी खूब निभाते है,

खेल खेल में नाम कमा कर

देश का मान बढ़ाते है,


सेहत के सारे फंडे

खेल हमें सिखलाते हैं,

उछल कूद और मस्ती कर

हम जीवन का सुख पाते हैं,


भारत ने पूरी दुनिया में

ऐसी धूम मचाई है,

चौके, छक्के मारे ऐसे

सबसे मिली बधाई है,


कल तक जो संभव न था

वो संभव कर डाला,

पाक ने ऐसी मुंह की खाई

और सरेंडर कर डाला,


हाथ में ट्रॉफी, जीत की ख़ुशियाँ

और चेहरे पर थी मुस्कान,

मेरे भारत देश को अब तो

कहां हराना हैं आसान,


टीम इंडिया क्रिकेट को

सब लोग बधाई देते हैं,

गौरव करते हम सब इन पर

ये भारत में रहते हैं।



Rate this content
Log in