ये आँसू
ये आँसू
आँसू साधारण नही होते,
ह्रदय की भावनाओ,
संवेदनाओं,
कोमल मन के परिचय है,
ये आँसू,
इन्हें व्यर्थ क्यों बहाना,
इसका मोल क्यों घटाना,
जिसने आंकी नही कीमत,
उसको क्या दिखाना,
मेरी कमज़ोरी नहीं ये आँसू,
मेरी मजबूरी नहीं ये आँसू,
मेरे कोमल चित् की बस,
परिचायक है,
ये आँसू,
समझ जाओ तुम अगर,
बहुत कीमती है,
ये आँसू,
अगर ना समझो तो भी,
मन को मेरे हल्का करते
ये आँसू,
अकेली अँधेरी रातों में भी
अक्सर,
मन को मेरे सकून
पहुँचाती
ये आँसू।
