STORYMIRROR

pawan punyanand

Others

4  

pawan punyanand

Others

दोस्त

दोस्त

1 min
228

है दोस्त वो ,

जो खड़ा रहे

विपत्ति में भी

डटकर ,

सुख में दोस्त के

जो सुखी हो जाये ,

दुःख में

साथ छोड़कर

ना भाग जाये,

दोस्त का है कर्त्तव्य

सत्य-पथ दिखलाये ,

हो मार्ग कठिन

तो भी साथ निभाये,

दोस्त वो जो

गलत को गलत बतलाये ,

राह सही दिखा कर

अपनी दोस्ती निभाये,

दोस्ती में ना हो केवल

स्वार्थ-सिद्धि का बल ,

यह हो पवित्र- निश्छल.



Rate this content
Log in