यात्रा तय करनी है
यात्रा तय करनी है
जब तक है साँस
तूझे चलना है
जीवन के अविरल सफर की
यह यात्रा तय करनी हैं।
तेरी कोशिश है जो
मंजिल पाने की
बिना रुके बिना थके
यह यात्रा तय करनी हैं।
इस संसार हर कोई
अपनी दिनचर्या में व्यस्त है
जिंदगी की हो या इस जहां की
यह यात्रा तय करनी हैं।
इरादा नेक रख तुम अपनी
कष्ट चाहे जितनी भी हो,
अगर तूझे मंजिल पाना है
यह यात्रा तय करनी हैं।
मुसाफिर अंतिम सांस तक
तुझे चलते रहना है
जीवन की इस डगर की
यह यात्रा तय करनी है
