STORYMIRROR

Dr.GAURI NIRKHEE

Inspirational Others

4  

Dr.GAURI NIRKHEE

Inspirational Others

याराना

याराना

1 min
457

 वक्त का एक हसीन तोहफा याराना...

वो सुहानी घडी वो सुनहरा वक्त...

पलता है उसमें बचपन का याराना...

पल दो पल का याराना...

वक्त बदलते गहरा बन जाता है....

पल दो पल के याराने को गुजरे..

जमाने बदल जाते हैं..

वक्त के साथ दोस्त बिखर जाते हैं

जिम्मेदारी को निभाने में..

पल दो पल का याराना भूल जाते हैं...

बैठे कभी सुकून से अपने ही मकान में...

पल दो पल के याराने को याद करते हैं...

अपने ही बच्चो को देखकर...

यारो का याराना याद करते है...

पल दो पल को वो याराना..

सभी को याँद आता है...

कुछ दोस्त मिल पाते है...

कुछ अहम में खो जाते हैं...

सच्चे यार लेकिन....

मिले ना मिले कभी...

सुख में ना रहे कभी...

दुख में साथ देते है सभी....

पल दो पल का वो याराना..

उसी पल जी लेते है सभी..।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational