STORYMIRROR

Dr.GAURI NIRKHEE

Inspirational

4  

Dr.GAURI NIRKHEE

Inspirational

टाटा रतन जी

टाटा रतन जी

2 mins
6


 नाम ही जिनका 'रतन' था...

 'भारतमाता' के भीं वह सच्चे 'रतन' थे....

 जीवनगाथा उनकी आदर्शों की मिसाल थी..

 असीम देशभक्त,भारतीय उद्योगजगत कें 'पारसमणी'...

कार्यकुशल, कर्तव्यदक्ष वह सदा याद रहेंगे....

'टाटा' परिवार के सुपुञ भारतमाता की सेवा में

सदैव तत्पर रहते थें.....

अपने देशबांधवों के लिये सदा सही निर्णय लेते थें...

आज अपनें रतनजी को लेने 'कालराञी' में...

कालराञी माँ मानो धरतीपर आयी थी...

अपने सपूत को लेने माँ ने नवराञी का दिन तय किया था....

यहाँ धरतीपर ##भारत## ##का## ##सूर्यास्त##हुआ##था....

रतनजी टाटा हमेंशा अपने सत्कार्यों सें याद रहेंगे ...!!

उनके जैसा इमानदारीसें सबको टाटा ग्रुप में...

देशभक्ती की विरासत चलानी है...

सारा देश उनका परिवार वह समझते थें....

हमें भी उनके आदर्शों के तत्वों को निभाना है...

सही मायनो में उन्हे यह दिलसे श्रद्धांजली होंगी..

उनके नाम की गरिमा का सदैव सबने ख्याल रखना होगा...

"##टाटा##नाम##का##औदा" हम सब को सदा उचा रखना होगा...

देश विदेशों में जिन्होने भारतमाता का गौरव बढाया था...

हमें उनसें प्रेरणा लेकर स्वर्गीय रतनजी टाटाजी का गौरव बढाना है...

सादगी से सदा वह पेश आते थें...

नम्रता सें सदा वह सबसे बात करते थें...

था सारा आसमान उन्ही का कर्तव्योंका...

फिर भी पैर जिनके हमेंशा धर्तीपर रहते थें...

टाटा ग्रुप कें हम भीं एक भाग हुआ करते थें....

जब भी घर में दीपावली आती थी...

उनके नाम सें शुभकामनायें आती थी....

सूना है दशहरा और ना होगी दीपावली ...

##रतनजी###टाटा## से कभीं हमारें ..

स्वर्गीय स्वातंत्र्यसेनानी दादाजी मिले थें..

यह किस्से हमनें बचपन में सूने थे...!!

रह गयी है बस अब यादे और बाते..

आपको सदैव हम दिलों में याद रखेंगे..

जाते जाते देशभक्त टाटाजी नें यही बात कही होंगी..

"कर चले हम फिदा जानो तन साथीयों..

अब तुम्हारे हवाले वतन साथीयों.."

हम नतमस्तक है हम नि:शब्द है...!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational