यादें
यादें


यादें क्यों हमेशा याद आती हैं ?
क्यों हमें यादों में खोना भाता है ?
खुशनुमा वक्त को याद दिलाने
या आज के बुरे वक्त को भुलाने
यादों से कितना गहरा नाता है हमारा
क्योंकि वो हमारे भीतर बसती हैं
यादें हमारा वो खजाना है
जिसे कोई हमसे छीन नही सकता
यादों में खो जाने से आपको कोई नही रोक सकता
ये हमारे अपनों को हमेशा अपने साथ रखती हैं
यादें हैं तो हम जी रहे हैं
और खूबसूरत यादों को बुन रहे हैं।