STORYMIRROR

Rahul Saini

Romance Fantasy

4  

Rahul Saini

Romance Fantasy

यादें जो याद नहीं

यादें जो याद नहीं

1 min
388

वो खुशी नहीं जिंदगी थी मेरी

वो हंसी नहीं दिल्लगी थी मेरी

तुमसे बातें करना साथ चलना

यही सबसे बड़ी खुशी थी मेरी


तुमसे लड़ना, झगड़ना, चिढ़ाना

ये सब बस एक बहाना है

मुझे बस तुमसे बातें करते जाना है

लड़ाई करके फिर तुम्हें मनाना है


तुम्हारी बोरिंग बातें सुननी है

तुमसे ढेरों बातें करनी है

तुम इतनी प्यारी, इतनी सुंदर कैसे हो?

तुम इतनी भोली, इतनी न्यारी कैसे हो?

.............बस बाकी में बयां नहीं कर पा रहा हूं


मैं समझता रहा , तुम्हारे समझने को

पर तुम समझ ना सकी मेरे समझने को

मुझे ना सही पर समझना सीख लो किसी को


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance