याद तो करते हैं
याद तो करते हैं
हाँ आज भी में सजती संवरती हूं
मांग हैं सूनी लेकिन आपकी यादें भरते हैं
अब आपके बारे में सोचना ठीक तो नहीं है
लेकिन अनचाहे भी कहीं सोच लेते हैं
देखता हैं कोई मेरी आंखों में जब भी
कहीं आप ना दिख जाओ डर लगता हैं
अब कोई मेरी धड़कन सुने तो घबराए रहते हैं
कहीं आपके दिल की आवाज़ सुन ना ले कोई
छुआ था जब आखिर में आपने हमें
वहीं हमारी नज़र अब ठहरी रहती है
कहां था आपने साथ नहीं छोड़ेंगे कभी भी
यूं ही चंद कदमों में रास्ते पे छोड़ चले हैं
अब राह तके तो नहीं रहते आपकी हम
लेकिन उम्मीद तो आज भी लगाएं रहते है।

