याद आते हो तुम
याद आते हो तुम
हर रोज सुबह की चाय के साथ
याद आते हो तुम,
हर रोज बातों की यादों के साथ
याद आते हो तुम,
हर पल बीते हुए लम्हों के साथ
याद आते हो तुम,
हर पल दिल की धड़कती साँसों के साथ
याद आते हो तुम,
झूठ नहीं कहती लेकिन हर पल के साथ
याद आते हो तुम।

