STORYMIRROR

Seema sharma Pathak

Action Inspirational

4  

Seema sharma Pathak

Action Inspirational

वतन से मौहब्बत

वतन से मौहब्बत

1 min
29

वतन से वो यूं कुछ मौहब्बत निभा गये 

उम्र भर के लिए हमको कर्जदार बना गये 


त्याग और समर्पण क्या है हमको सिखा गये 

वतन से बढ़कर कुछ नहीं ये हमको दिखा गये 


भूलकर अपना हंसता खेलता घर, परिवार, 

वतन से करके दीवानों वाला प्यार 


देश पर अपनी जान लुटा गये 

देशभक्ति क्या होती हमें बता गये 


उनकी मोहब्बत और शहादत अमर है 

उनके लिए रोया भारत का हर घर है 


मोहब्बत और शहादत की परिभाषा बता गये 

वो वीर वतन पर अपनी जान लुटा गये 


ताकि सुरक्षित रहे उनके देशवासी 

शहीद होकर भी गई ना चेहरे से हंसी 


वो अमर वीर जाते -जाते हमको रूला गये 

शहादत को, वतन से मोहब्बत बता गये।


घर में बिलखते मां पत्नी और बाऊ जी 

उन्हें आँसू न बहाने की शपथ दिला गये 


कुछ इस तरह वतन से वो मोहब्बत निभा गये 

जाते -2 हर भारतीय को कर्जदार बना गये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action