तेरी जय जय जय माँ भारती
तेरी जय जय जय माँ भारती


तेरी जय जय जय मां भारती
हम तुझको नमन करते हैं
है अखंड अलौकिक अद्भुत तू
हम तुझको नमन करते हैं।
वीरों के रक्त से सिंचित है
भारत भूमि का हर कोना
जिन वीरों ने दिये प्राण गवां
ताकि बना रहे अस्तित्व तेरा
उन वीर, महारणधीरों को
हदय से नमन करते हैं
तेरी................
ये भूमि बडी़ पतित पावन
यहां राम कृष्ण अवतार हुआ
पावन रामायण और गीता का
दुनिया को संदेश दिया&
nbsp;
जिस भूमि के कण में भक्ति
हम उसको नमन करते हैं
तेरी...........
साहस ,समृद्धि ,वीरता का
शान्ति, खुशहाली शौर्यता का
हर रंग कुछ न कुछ कहता है
जो तिरंगा दिलों में रहता है
हम उसको नमन करते हैं
तेरी........
है रूप अलग और रंग अलग
भाषा बोली का ढंग अलग
लेकिन मन से जो एक ही है
है रूप प्रेम का नेक भी है
हम दिल से नमन करते हैं
तेरी जय....।