STORYMIRROR

Seema sharma Pathak

Inspirational

4  

Seema sharma Pathak

Inspirational

मेरे अल्फाज

मेरे अल्फाज

1 min
47

छुपा कर जो रख लेती हूँ 

मन के किसी कोने में 

कुछ अनकहे से वो जज्बात 

कह देते हैं मेरे अल्फाज।


बड़ा गहरा रिश्ता है 

अल्फाजों का मन से 

जो कभी न दिखता है 

महसूस किया जा सकता है 


लाख जतन कर ले ये मन

पर बोल उठती है मेरी कलम

मन में छुपाया हर भाव 

कह देते हैं मेरे अल्फाज।


हर दर्द मेरा हर खुशी मेरी 

अट्टहास हो या उदासी मेरी 

मेरी खामोशी की ये जुबान

 मन के भावों का ये मकान 


कुछ देखूं अपने आसपास 

कुछ असर करे दिल पर खास 

रोशन हो या अंधेरी रात 

सब कह देते मेरे अल्फाज।


मिलन का उत्साह उमडे़ मन में 

या जल उठे विरह की अगन में 

वसन्त का चाहे हो आगमन 

पतझड़ ने घेरा हो आंगन 


हर छोटे बडे़ उमड़ते भाव 

मन में उठता हर उदगार

चाहे हो छुपाया कोई राज 

कह देते हैं मेरे अल्फाज।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational