STORYMIRROR

Archana Tiwary

Abstract

4  

Archana Tiwary

Abstract

वसंत

वसंत

1 min
184

आया वसंत लाया खुशियाँ अनंत

लाया संग बचपनवाली पूजा स्मृति मधुर

माँ की सजावट ,पूजा,प्रसाद और दोस्तों संग मस्ती

वक़्त बीतता गया

हर उम्र में वसंत का अर्थ बदलता गया

अब तो आस्था का रंग कुछ ऐसा चढ़ा

हर शिक्षा देती माँ में

माँ सरस्वती नज़र आती है

बच्चों को राह दिखाती

स्वेत बेदाग पथ प्रशस्त कर

मंज़िल तक पहुँचने की प्रेरणा बन

वसंत लाता सौगात मधुर

हर उम्र में देता खुशियाँ अनंत।

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract