STORYMIRROR

adarsh shukla Vibhu

Tragedy

4  

adarsh shukla Vibhu

Tragedy

वर्दी

वर्दी

1 min
193

इस देश का है वो मान

बॉर्डर पे खड़ा जवान

वर्दी जड़ी उसकी

और कहे खुद को इंसान

सीरीज के नाम पे


गन्दी फिल्म दिखा रहे

देश को डूबा रहे

दिमाक भी सड़ा रहे

पहले करो बेइज्जती

फिर मांग लो माफी

इतने पढ़े लिखे हो

कैसे करते हो नाइन्साफी

जिसने तुम्हारी रक्षा का प्रण लिया

फिर क्यों उसकी वर्दी को

तार तार किया


वर्दी देश का मान है

देश का वो सम्मान है

उसपे हर देश की पहचान है

बॉर्डर पे खड़े हैं

तभी तुम्हें आराम है


धूप सर्द में खड़ा

उसमे भी एक इंसान है

हटे बॉर्डर से वो

बॉलीवुड भी शमशान है

फिर क्यों सीरीज के नाम पे

हुए हम बदनाम है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy