STORYMIRROR

adarsh shukla Vibhu

Children Stories

3  

adarsh shukla Vibhu

Children Stories

राजा रानी

राजा रानी

1 min
112

आओ बच्चो सुनो कहानी

एक था राजा एक थी रानी

अरे अरे ये कहानी हो गई पुरानी ,

आज कुछ नहीं सुननी

नहीं आज सिर्फ राजा रानी

चलो बच्चो सुनो कहानी

एक थी राजा एक थी रानी

एक दिन राजा गए बाजार

वहां से लाए दो तीन कार

अब रानी मुंह फुलाई

क्यू राजा ने कार लाई

राजा जी फिर पता लगाए

क्यों रानी है मुंह फुलाए

राजा जी फिर गए बाजार

रानी के लिए लाए हार

यह सुन रानी फिर मुस्काई

रानी जी फिर बहुत पछताई

राजा जी फिर महल को आए

रानी जी ने फूल बिछाए

राजा जी फिर लौट के आए

रानी जी को पास बुलाए

फिर अपने वो बगल बिठाए

राजा जी ने हार दिखाए

रानी जी फिर पहन के आई

राजा जी को फिर दिखलाई

रानी जी फिर मुसकाई

राजा जी के फिर जान में जान आई।


Rate this content
Log in