STORYMIRROR

adarsh shukla Vibhu

Abstract Action

4  

adarsh shukla Vibhu

Abstract Action

तैयार

तैयार

1 min
39

सुबह उठना किसी को पसंद नहीं यारो

वो तो दुश्मन मकसद ऐसा चुना है

कि खुद रूह कहती है,

जमीर कहता है, स्वाभिमान कहता है


कि उठ आज फिर और ज्यादा मेहनत कर

उन्होंने बुलंदी देखकर इल्ज़ाम लगाना

और पत्थर मारना शुरू कर दिया

लेकिन उन्हें क्या मालूम की कितने सुख,

कितने आराम त्यागे है


हुनर को तपाने और किसी मुकाम तक आने के लिए

मुकदर अगर सोते रहने से बनता है

तो सभी अलसी अरबपति होते

कोई अपने आपको किसी प्रमाण पत्र और

पदक और पद के लिए तैयार नहीं करता


सभी अपने आप को,

खुद की रक्षा और अपने देश की

रक्षा के लिए तैयार करता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract