वृद्धावस्था का वरदान
वृद्धावस्था का वरदान


उम्र को ना समझो तुम अपनी खुशी का आधार
करो भला सबका और शुद्ध रखो अपने विचार
अगर जीवन जीने का यही तरीका अपनाओगे
उम्र कोई भी हो तुम सदा जवान नजर आओगे
जीवन लगे तृप्त सदा मौत का डर ना हो मन में
सबका सत्कार करो तो खुशी नाचेगी आंगन में
दिल की उदारता ही जीवन को महान बनाएगी
वृद्धावस्था भी आपके लिए वरदान बन जाएगी!