STORYMIRROR

Mukesh Modi

Inspirational

4  

Mukesh Modi

Inspirational

वृद्धावस्था का वरदान

वृद्धावस्था का वरदान

1 min
96


उम्र को ना समझो तुम अपनी खुशी का आधार

करो भला सबका और शुद्ध रखो अपने विचार


अगर जीवन जीने का यही तरीका अपनाओगे

उम्र कोई भी हो तुम सदा जवान नजर आओगे


जीवन लगे तृप्त सदा मौत का डर ना हो मन में

सबका सत्कार करो तो खुशी नाचेगी आंगन में


दिल की उदारता ही जीवन को महान बनाएगी

वृद्धावस्था भी आपके लिए वरदान बन जाएगी!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational