वफ़ा और बेवफ़ाई।
वफ़ा और बेवफ़ाई।
दूर से देखो ना तो मेरे यारों,
लगता ये प्यार बहुत आसान है।
ये तो वो मीठा-मीठा सा दर्द है,
जो जीते जी निकाल देता जान है।
बचकर रहना आज के समय,
इन खूबसूरत और हसीन हसीनाओं से।
निभाती है प्यार में वफ़ा कम,
और बेवफ़ाई की खान है।

