STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

4  

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

वो कीमती पल

वो कीमती पल

1 min
321

जीवन के पन्नों पर जब 

हम आगे बढ़ते जातें हैं

बीती हुई जिंदगी के हर

पल पीछे छोड़ते जाते हैं 


इस कीमती पल का 

कीमत कोई नहीं समझता

हर घड़ी हर लम्हा यह तो 

खुद के साथ गुजरता


आगे चलकर यही तो 

इतिहास है बन जाता

गुजरा हुआ हर वाकया

ज़ेहन में उतरता जाता


इन कीमती पलों में जब हम 

प्यार के बीज बोते हैं

अनंत तक जाते जाते ये पल

हंसी खुशी के पेड़ उगातें हैं


इन कीमती पलों को 

जब हम खो देते हैं

बाद में याद कर

जबतक यूं ही रोते हैं


उन बेशकीमती पलों को 

जब हम याद करते हैं

खट्टी मीठी यादें बरबस

अनुभूतियों में उतरतें हैं


इन कीमती पलों को यूं ही

बेकार में ना गंवाओं

हर पल बहुत कीमती है

इसकें साथ खुश हो जाओं


वो कीमती पल 

लौट कर ना आएंगे 

जी लो जिंदगी लम्हों में

 ख़ुशी का एहसास कराएंगे


काश वो कीमती पल

लौट कर आ जाते 

आकर हमारें जीवन में

यूं फिर समा जाते


जीवन का हर पल कीमती होता

इसे व्यर्थ ना जाने दो

वक्त के संग मुस्कुराओं

दुख -सुख फना हो जाने दो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational