वो कीमती पल
वो कीमती पल
जीवन के पन्नों पर जब
हम आगे बढ़ते जातें हैं
बीती हुई जिंदगी के हर
पल पीछे छोड़ते जाते हैं
इस कीमती पल का
कीमत कोई नहीं समझता
हर घड़ी हर लम्हा यह तो
खुद के साथ गुजरता
आगे चलकर यही तो
इतिहास है बन जाता
गुजरा हुआ हर वाकया
ज़ेहन में उतरता जाता
इन कीमती पलों में जब हम
प्यार के बीज बोते हैं
अनंत तक जाते जाते ये पल
हंसी खुशी के पेड़ उगातें हैं
इन कीमती पलों को
जब हम खो देते हैं
बाद में याद कर
जबतक यूं ही रोते हैं
उन बेशकीमती पलों को
जब हम याद करते हैं
खट्टी मीठी यादें बरबस
अनुभूतियों में उतरतें हैं
इन कीमती पलों को यूं ही
बेकार में ना गंवाओं
हर पल बहुत कीमती है
इसकें साथ खुश हो जाओं
वो कीमती पल
लौट कर ना आएंगे
जी लो जिंदगी लम्हों में
ख़ुशी का एहसास कराएंगे
काश वो कीमती पल
लौट कर आ जाते
आकर हमारें जीवन में
यूं फिर समा जाते
जीवन का हर पल कीमती होता
इसे व्यर्थ ना जाने दो
वक्त के संग मुस्कुराओं
दुख -सुख फना हो जाने दो।
