वो है माँ
वो है माँ
रात को कहती जल्दी सोजा
वो है माँ
सुबह लेट तक सोता कहती और सोजा
वो है माँ
सबसे ज्यादा प्यार करती
वो है माँ
सबसे ज्यादा चिन्ता करती
वो है माँ
खुद बाद में खाती मुझे खिलाती पहले
वो है माँ
मुझको थोड़ी दिक्कत होती खूब चिल्लाती
वो है माँ
बड़ी बड़ी गलती को छोटी बता भूल जाती
वो है माँ
नहीं हिम्मत की कुछ लिख दूं उसके बारे में
वो है माँ
जिसके पास माँ है उसके पास दुनिया की हर खुशी है वो किस्मत वाला है जिसके पास माँ है !!!
