STORYMIRROR

Sonima Satya - Motivational Speaker

Tragedy

3  

Sonima Satya - Motivational Speaker

Tragedy

वो दिन कब आएंगे

वो दिन कब आएंगे

1 min
211

आज उन महफिलों, 

उन रौनकों को तरस गया है दिल

जिनसे कभी हम तंग आ जाया करते थे....

दोस्तों के साथ वो बेमतलब की बातें

वो पार्टियां, वो खेल ,वो मुलाकातें

आज लगती हैं, इतिहास की बातें....

पता नहीं पीने के बहाने दोस्त मिलते थे

या दोस्तों के बहाने पीते थे.....

परेशानियों से उधड़ा हुआ

तब भी था सबका दामन

बातों, मुस्कुराहटों के धागे से मिलकर सीते थे....

कुछ देर की मुलाकातें

बहुत देर तक साथ रहती थी

मन में भरा सब निकालकर

ज़िन्दगी की नदी फ़िर साफ़ होकर बहती थी...

बातें तो अब भी हो सकती हैं

पर अब वो बात नहीं होती

फ़ोन पर देख लेने से वो मुलाकात नहीं होती।

अब तो बस यही दुआ है खुदा से

कि जल्द ही वो महफिलों का दौर वापिस आये

और आज का ये दौर

फ़िर ख़ुदा किसी को ना दिखाए!

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy