STORYMIRROR

Sonima Satya - Motivational Speaker

Inspirational

3  

Sonima Satya - Motivational Speaker

Inspirational

रिश्ते

रिश्ते

1 min
252


दुनिया से रिश्ते निभाते निभाते

एक रिश्ता तुम अक्सर भूल जाती हो

तुम मां हो , बीवी हो, बहु हो, बेटी हो

इन्हीं में कभी ऊपर कभी नीचे

झूल जाती हो

पर जब देखती हो आईना

तो नज़र आता है वो इंसान

जिसे देखकर भी तुम नहीं रही पहचान

वो तुमसे तुम्हारा रिश्ता कहीं छूट गया

वो जो कभी ख़ुद की पसंद का जीती थी

वो जो ज़िन्दगी का रस बूंद बूंद तक पीती थी

आज प्यासी होकर भी मुस्कुराती है

इस तरह वो आज वो रिश्ते निभाती है।।।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational