वो और मैं
वो और मैं
वो मेरी शमा
मैं उसका परवाना
वो मेरे दिल की धड़कन
मैं उसका धड़कता हुआ दिल
वो मेरा गुलाब का फूल
और मैं उसका कांटा
वो मेरी नशीली माशूका
मैं उसका दिवाना आशिक
वो मेरी चांदनी रात की रोशनी
मैं उसका सूरज का उजाला
वो मेरी खूबसूरत लैला
मैं हूँ उसका आवारा मजनू
वो हैं मेरी दिल्लगी
मैं हूँ उसका दिलबर
वो है मेरी चाहत
मैं हूँ उसकी अमानत
ऐसी है, अपनी मोहब्बत
जैसे दो दिल एक जान हम।

