STORYMIRROR

Priyanka Pawar

Abstract Tragedy

3  

Priyanka Pawar

Abstract Tragedy

लड़की है तू ...

लड़की है तू ...

1 min
681



दुनिया की नजर में 

एक शाप है तू ....

पर फिर भी अपनी 

किस्मत का ताज है तू ....



बचपन से ही 

सहती आयी है तू ....

यही है नसीब तेरी 

समझकर जी ले तू ....



सहने पड़ेंगे तुझे 

दुनिया के ताने ....

सुनने पङेंगे तुझे 

घरवालों के कटू शब्द ....


क्योंकि लड़की है तू ।


पर फिर भी 

हार मान मत तू ....

क्योंकि अपनी किस्मत 

बदल सकती है सिर्फ तू ....


कोसेगी दुनिया तुझे 

रुठेगी दुनिया तुझसे 

पर फिर भी ङटकर 

खङी रह तू ....


 क्योंकि लड़की है तू ।


कोई तुझे अपना माने 

या ना माने 

ोई तेरा दर्द समझे 

या ना समझे 

पर फिर भी अपनी 

कोशिश करना छोड़ मत तू ....


तुझे करना होगा,

तुझे सहना होगा,

तुझे हर चिंगारी का 

सामना करना होगा ....


क्योंकि लड़की है तू ।


बस्स ! पिछे मुङ मत तू 

कदम-कदम आगे बढ़ती जा तू 

किसी के झांसे में मत आ तू ....


यह दुनिया तुझे 

खत्म करने की 

कितनी भी कोशिश करे 


पर खुद को अंदर से जिंदा रख तू

कभी भी खत्म होना मत तू

संपूर्ण स्त्री जाती का अस्तित्व है तू ....


अपनी पहचान बना ले तू 

कसम तुझे अपने माँ के कोख की 

इस दुनिया को जीत ले तू 

क्योंकि लड़की है तू ।।





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract