STORYMIRROR

Garima Kanskar

Inspirational

4  

Garima Kanskar

Inspirational

वक्त है

वक्त है

1 min
279

जल बचाये

जल को व्यर्थ

न बहाये

मगर सार्थकता

तभी ही जब


हम एक एक

बूँद बचाये

भूमि के जल

स्तर को बढ़ाने

के लिये


आम पीपल

बरगद जैसे

विशाल वृक्ष

लगाये

अपने आस पास


गांवों में स्टॉप डेम का

निर्माण कराये

जल को व्यर्थ

न बहाये

जितनी जरूरत

हो उतना ही ले

जल आज बचायेंगे


तभी तो हम कल

जल का उपयोग

कर पायेंगे

जल को आने

वाली पीढ़ी के

लिये सुरक्षित रखना

हमारी जिम्मेदारी है

अभी भी जागो

वक्क्त है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational