वक्त है
वक्त है
जल बचाये
जल को व्यर्थ
न बहाये
मगर सार्थकता
तभी ही जब
हम एक एक
बूँद बचाये
भूमि के जल
स्तर को बढ़ाने
के लिये
आम पीपल
बरगद जैसे
विशाल वृक्ष
लगाये
अपने आस पास
गांवों में स्टॉप डेम का
निर्माण कराये
जल को व्यर्थ
न बहाये
जितनी जरूरत
हो उतना ही ले
जल आज बचायेंगे
तभी तो हम कल
जल का उपयोग
कर पायेंगे
जल को आने
वाली पीढ़ी के
लिये सुरक्षित रखना
हमारी जिम्मेदारी है
अभी भी जागो
वक्क्त है।
