विवाह
विवाह
विवाह एक ऐसा सुन्दर संस्कार ,जो जोड़ता नहीं सिर्फ़ दो जिंदगियाँ ,
बल्कि जोड़ता है दो आत्मायें ,जो आगे बढ़कर लगाती नई बिंदियाँ |
विवाह में बंधने से होती एक नई शुरुआत ,जहाँ एक दूसरे को होता समझना और सीखना ,
और दोनों साथ देकर करते मुश्किलों का सामना ,फिर करते एक दूसरे के साथ चलने की कामना |
विवाह जोड़ता दो नए परिवारों को ,और कई नये रिश्तों को बनाता मधुर ,
एक नया रिश्ता बन फिर आगे बढ़ जाता ,और सारा संसार तब खुशी से लहराता |
विवाह का संस्कार बहुत सुन्दर है,इसे मनाकर हम खुशी से जीते हैं,
और जो इस खुशी से वंचित रह जाते ,वो तमाम उम्र अपने आँसू पीते हैं ||
